History Of Computer In Hindi कम्प्यूटर का इतिहास (हिन्दी मैें)

कंप्यूटर का इतिहास (History Of Computer In Hindi) Hi Friends, हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है . हम सभी अपने दैनिक जीवन में इसका प्रयोग मनोरंजन से लेकर बड़े बड़े काम को करने के लिए करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं की कंप्यूटर मानव जीवन का सबसे बड़ा अविष्कार है, जो मनुष्य के काम को काफी आसान बना चुका है। अब कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जिसमें कंप्यूटर का प्रवेश नहीं हुआ है । कंप्यूटर शब्द की उत्पति अंग्रेजी भाषा के कंप्यूट शब्द से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ है गणना करना है। अतः कम्प्यूटर का विकास गणितिय गणनाओं को करने के लिए किया गया था। Computer का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है जब चीन में एक calculation Machine Abacus का अविष्कार हुआ था यह एक Mechanical Device है जो चीन , जापान सहित एशिया के अनेक देशो में अंको की गणना के लिए काम आती थी। 1822 में चार्ल्स बेबेज ने सबसे पहले Digital Computer बनाया । पास्कलिन से प्रेरणा लेकर डिफ्रेन्सियल और एनालिटीकल एनिंजन का अविष्कार किया , उन्होंने 1937 में स्वचालित कंप्यूटर की परिकल्पना ...